'पंचायत' वेब सीरीज़ में 'भूषण' उर्फ 'बनराकस' बने ऐक्टर दुर्गेश कुमार ने हाल ही में नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के अपने आर्टिस्ट आईडी कार्ड की तस्वीर ऑनलाइन शेयर की जो वायरल हो गई है। दुर्गेश ने लिखा, "ऐक्टिंग की नौकरी 2012 से 2013 तक...पुरानी यादें। 😊❤️🙏" उन्होंने अपने एनएसडी स्टूडेंट आईडी कार्ड की तस्वीर भी शेयर की है।