'पार्टनर' फिल्म में ऐक्टर सलमान खान को तंग करने वाला बच्चा (चाइल्ड ऐक्टर अली हाजी) अब बड़ा हो गया है और खुद का स्टूडियो चलाता है। अली क्लीन स्लेट स्टूडियो नाम से अपना खुद का थिएटर प्रोडक्शन स्टूडियो चलाते हैं और निर्देशक और लेखक की ज़िम्मेदारी भी संभालते हैं। उन्होंने 2 नाटक भी लिखे और निर्देशित किए हैं।