'प्रिटी लिटिल बेबी', 'स्टूपिड क्यूपिड,' और 'मामा' जैसे लोकप्रिय गीत की मशहूर गायिका कॉनी फ्रांसिस का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उनके करीबी दोस्त रॉन रॉबर्ट्स ने 16-जुलाई को फेसबुक पर खबर साझा करते हुए उनके निधन की पुष्टि की है। सिंगर को कुछ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।