अरबपति हर्ष गोयनका ने ₹1 लाख में कोल्हापुरी चप्पलों जैसी दिखने वाली चमड़े की सैंडल बेच रहे लग्ज़री फैशन ब्रैंड प्राडा की आलोचना की है। उन्होंने कहा, "हमारे कारीगर हाथ से यही सैंडल ₹400 में बनाते हैं...उन्हें घाटा होता है...जबकि ग्लोबल ब्रैंड हमारी संस्कृति से पैसे कमाते हैं।" 12वीं सदी में कोल्हापुर (महाराष्ट्र) से इन चप्पलों की शुरुआत हुई थी।