'पुष्पा 2' के हिंदी वर्ज़न में ऐक्टर अल्लू अर्जुन की आवाज़ देने वाले ऐक्टर श्रेयस तलपड़े ने बताया है कि डबिंग के दौरान वह मुंह में रुई रखते थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि क्योंकि पुष्पाराज का किरदार फिल्म में या तो शराब पीता था या तंबाकू खाता था इसलिए वह डबिंग के दौरान मुंह में रुई रखते थे।