भागलपुर (बिहार) का कोयली खुटाहा गांव 'फौजियों का गांव' के नाम से प्रसिद्ध है। यह पहचान गांव के 90 वर्षीय छबि लाल यादव की प्रेरणा से बनी, जिन्होंने युवाओं को सेना में भर्ती के लिए प्रोत्साहित किया। अब तक गांव के 1500 से अधिक युवक भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। यह गांव देशभक्ति की मिसाल बन गया है।