हॉलीवुड फिल्म 'फिफ्टी शेड्स' के निर्देशक जेम्स फोले का ब्रेन कैंसर से 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह लंबे समय से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने 1984 में 'रेकलेस' के साथ फिल्मी दुनिया में कमद रखा था व उन्होंने तीन दशक से ज़्यादा समय तक हॉलीवुड में कई बड़े ऐक्टर्स के साथ काम किया।