पायलट की नौकरी कर चुके चर्चित यूट्यूबर गौरव तनेजा उर्फ 'फ्लाइंग बीस्ट' ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर कहा है, "लगता है कि टेक ऑफ के बाद दोनों इंजन फेल हो गए थे।" उन्होंने कहा, "टेक ऑफ के तुरंत बाद कंप्लीट पावर लॉस जैसी कोई चीज़ एक मॉडर्न एयरक्राफ्ट को क्रैश की स्थिति में नहीं ले जा सकती।"