बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने फिल्म निर्माताओं को 'सुपरमैन' से 33 सेकंड का 'इंटीमेट सीन' हटाने को कहा है। सीबीएफसी ने एक 'गलत इशारे' वाले 8 सेकेंड के शॉट को भी हटाकर उसकी जगह दो सेकेंड का शॉट लगवाया है। फिल्म की लंबाई 2 घंटे 10 मिनट और 44 सेकेंड है।