Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 1% की तेजी, गैब्रियल इंडिया समेत इन 8 शेयरों में 20-42% का उछाल
short by Vipranshu / on Saturday, 5 July, 2025
बीते हफ्ते (30 जून-4 जुलाई) बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.5% की तेज़ी दर्ज की गई। इनमें सबसे ज़्यादा करीब 41% तेज़ी गैब्रियल इंडिया के शेयर में देखी गई। इसके बाद सिंधु ट्रेड लिंक्स (36.71%), पीसी ज्वेलर (33.79%), एसएमएल इसुज़ु (33.49%), एनएसीएल इंडस्ट्रीज़ (21.48%), हेरानबा इंडस्ट्रीज़ (20.33%) जैसी कंपनियां शामिल हैं जिन्होंने पिछले हफ्ते 20-37% तक का रिटर्न दिया है।