'बिग बॉस' के प्रोजेक्ट हेड अभिषेक मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में बताया है, "बिग बॉस रीजनल में आने से पहले एक महिला प्रतिभागी का ब्रेकअप हुआ था।" उन्होंने कहा, "शो में उसे एक कंटेस्टेंट से प्यार हो गया...उसने भी उसे धोखा दिया और जब उसे यह बात पता चली तो उसने...वॉशरूम में खुद को बंद कर खुदकुशी की कोशिश की।"