'बिग बॉस 19' के प्रतिभागी आवेज़ दरबार के पिता इस्माइल दरबार ने खुलासा किया है कि उनके बेटे की शादी इन्फ्लुएंसर नगमा से तय हो गई थी लेकिन बिग बॉस में जाने के लिए आवेज़ ने शादी को टाल दिया। इस्माइल दरबार ने बताया, "शादी 26 दिसंबर को तय थी...बस दुआ है दोनों शो से झगड़ते हुए न लौटें।"