अभिनेत्री काजोल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म 'बाज़ीगर' के दौरान अपनी को-स्टार शिल्पा शेट्टी के पैर देखकर वह खूब हंसी थीं। काजोल ने कहा, "शिल्पा की मौत वाला सीक्वेंस था...मैं हंसने से खुद को रोक नहीं पाई...सोच रही थी मरते समय कौन ऐसा नेल पॉलिश लगाता है...मुझे रोना था लेकिन मैं...अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थी।"