दिवंगत अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें उन्होंने सुंदर दिखने के लिए बोटॉक्स-फिलर्स और फेस सर्जरीज़ करवाने के बारे में बात की थी। वीडियो में शेफाली बोटॉक्स-फिलर्स जैसे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट लेने में खुद को 'प्रो' बताते हुए कह रही हैं, "हर कोई अच्छा दिखना चाहता है...इसमें कोई बुराई नहीं...लेकिन यह महंगा और दर्दभरा होता है।"