अमेरिका में 27-वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर जिम तांग ने ब्रेकअप के बाद गूगल में $300,000/वर्ष (₹2.52 करोड़) की नौकरी छोड़ दी। उन्होंने कहा, "मुझे मेरा काम सार्थक नहीं लग रहा था...संतुष्ट होना ही सफलता है।" बकौल तांग, सब कुछ होने के बावजूद उन्हें 'खाली-खाली' महसूस होता था और ब्रेकअप के बाद उन्हें इसका ज़्यादा एहसास हुआ तो उन्होंने नौकरी छोड़ दी।