जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने 'आप बिहार का चुनाव लड़ रहें हैं या नहीं' सवाल पर कहा, "अभी किसी प्रत्याशी की घोषणा नहीं हुई...नाम आएगा तो लड़ूंगा।" 'चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं' सवाल पर उन्होंने कहा, "लड़ना चाहता हूं...लेकिन टिकट देने के लिए जो कमिटी बनी है उसमें मैं नहीं हूं...सब तय करेंगे लड़ना है तो लड़ेंगे।"