'भाई, कन्या वध हो गया, मुझे...', राधिका मर्डर केस में आरोपी पिता पर भाई ने किए चौंकाने वाले खुलासे
short by
चंद्रमणि झा /
12:15 pm on
Saturday, 12 July, 2025 टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव मर्डर केस में आरोपी पिता दीपक यादव के भाई विजय यादव ने 'आज तक' से बताया है कि गोलियों की आवाज़ सुनकर वह ऊपर भागे थे। उन्होंने कहा, "वहां दीपक बैठा हुआ था और रोते हुए बोला- 'भाई, कन्या वध हो गया। मुझे फांसी दिलवाओ'। मुझे डर था कि वह खुद को गोली ना मार ले।"