उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर सैमसंग के टेलीविज़न की सेल भारतीय बाज़ार में 2024 में ₹10,000 करोड़ के पार हो गई है जिसके बाद कंपनी ने इस वर्ष दहाई अंक में वृद्धि का लक्ष्य रखा है। सैमसंग में वरिष्ठ निदेशक विपलेश डांग ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य भारतीय टीवी बाज़ार के लगभग एक-तिहाई हिस्से पर काबिज होना है।