Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
'भारतीय थैले' को अमेरिकन लग्ज़री वेबसाइट पर ₹4000 में बेच रहा जापानी ब्रैंड
short by खुशी / on Thursday, 22 May, 2025
अमेरिकी लग्ज़री रिटेलर वेबसाइट नॉर्डस्ट्रॉम पर जापानी ब्रैंड 'पुएब्को' भारत में मिलने वाले आम थैले को 'भारतीय यादगार बैग' बताकर ₹4,100 में बेच रहा है। इन थैलों पर 'रमेश स्पेशल नमकीन', 'चेतक स्वीट' व 'अनीता कन्फेक्शनरी वर्क्स' जैसे शब्द हिंदी में लिखे हुए हैं। इसपर एक X यूज़र ने लिखा, "मेरी मां हर महीने दुकान से ये मुफ्त लाती है।"
read more at Hindustan Times