Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
भारत सरकार ने iPhone और iPad यूज़र्स के लिए जारी की उच्च स्तर की चेतावनी
short by Monika sharma / on Tuesday, 13 May, 2025
सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी-इन ने आईफोन और आईपैड यूज़र्स के लिए उच्चस्तर की चेतावनी जारी की है। एडवाइज़री में कई खतरनाक खामियों को उजागर किया गया है जिन्हें साइबर अपराधी डिवाइस हैक करने और डेटा चुराने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। ये खामियां आईओएस 18.3 से पुराने वर्ज़न पर चल रहे डिवाइसेज़ को प्रभावित कर सकती हैं।