भारती एयरटेल के प्रमोटर्स ने शुक्रवार को खुले बाज़ार लेनदेन के ज़रिए दूरसंचार कंपनी में लगभग 1% हिस्सेदारी ₹11,227 करोड़ में बेची। एनएसई पर मौजूद थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, इंडियन कॉन्टिनेंट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (आईसीआईएल) ने दो किस्तों में कुल 6 करोड़ इक्विटी शेयर या कंपनी में 0.98% हिस्सेदारी बेची। अब कंपनी में आईसीआईएल की हिस्सेदारी 1.49% रह गई।