मई में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाज़ार में ₹18,620 करोड़ का निवेश किया है। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा, "एफपीआई की भारतीय बाज़ार में खरीद जारी रहने की संभावना है...ऐसे में बड़ी कंपनियों के शेयरों में मज़बूती रहेगी।" वहीं, अप्रैल में इन निवेशकों ने शेयरों में ₹4,223 करोड़ डाले थे।