जबलपुर (मध्य प्रदेश) हाईकोर्ट में एक शख्स ने मध्य प्रदेश को एमपी या मप्र बोलने या लिखने पर रोक लगाने की मांग करते हुए जनहित याचिका दाखिल की जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा, "मध्य प्रदेश को मप्र या एमपी लिखे जाने से उसका नाम नहीं बदलता बल्कि राज्य की पहचान और आसान हो जाती है।"