कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने बताया है कि 2015 की फिल्म 'मसान' में विक्की कौशल को हीरो के तौर पर लेने के उनके फैसले पर लोगों को संदेह था। उन्होंने कहा, "लोगों ने कहा कि अरे यार किसको हीरो के रोल में कास्ट कर दिया?" उन्होंने कहा, "विक्की बहुत आकर्षक और मेहनती था। उसने सभी को गलत साबित कर दिया।"