वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने सरकारी गैस कंपनी गेल (GAIL) के शेयरों को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है। जेफरीज़ ने कहा कि यूनीफाइड पाइपलाइन टैरिफ में उम्मीद के मुताबिक उछाल से इसके शेयरों में तेज़ी आ सकती है। जेफरीज़ के पॉज़िटिव रुझान के बाद फिलहाल बीएसई पर गेल के शेयर 1.58% की बढ़त के साथ ₹186.85 पर हैं।