माइक्रोसॉफ्ट सर्वर सॉफ्टवेयर को निशाना बनाकर किए गए एक साइबर जासूसी हमले ने लगभग 100 विभिन्न ऑर्गनाइज़ेशन को प्रभावित किया है। इस घटना को सामने लाने वाले शेडोसर्वर फाउंडेशन और आई सिक्योरिटी नामक दो संगठनों ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है, माइक्रोसॉफ्ट ने शनिवार को शेयर पॉइंट सर्वरों पर सक्रिय हमलों के बारे में एक अलर्ट जारी किया था।