अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को उनकी पहली फिल्म 'मृग्या' के लिए बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिला था। यह फिल्म 1976 में रिलीज़ हुई थी। इसके बाद उन्हें 1993 में 'तहादेर कथा' व 1996 में 'स्वामी विवेकानंद' के लिए नैशनल अवॉर्ड मिला था। मिथुन को इस वर्ष के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।