स्पेन की एक 25 वर्षीय ट्रांस वुमन ने 'मोमो जैसे' होंठ बनवाने के लिए पिछले 5 वर्षों में लगभग ₹1.45 करोड़ खर्च कर दिए हैं। ट्रांस वुमन के मुताबिक, बड़े होंठ स्त्रीत्व और सेक्स अपील का सिंबल है। उसे अब खाने, बोलने और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है लेकिन उसे इसका कोई पछतावा नहीं है।