ऐक्ट्रेस मौनी रॉय ने इंटरव्यू में बताया है कि एक बार किसी छोटे शहर में एक शख्स देर रात उनके होटल के कमरे की चाबी चुराकर उसे खोलने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने बताया, "मेरी मैनेजर साथ थी...वह अंदर घुसने लगा तो हम चिल्लाने लगे।" बकौल मौनी, रिसेप्शनिस्ट ने घटना को कैज़ुअली लेते हुए उसे हाउसकीपिंग स्टाफ बताया था।