चेन्नई से एक युवती रेने जोशिल्दा को पकड़ा गया है जिसने सहकर्मी द्वारा प्यार ठुकराए जाने और किसी और से शादी करने के बाद उसके नाम से ईमेल भेजकर दावा किया था कि एअर इंडिया का विमान उसने गिराया है। उसने मई-जून तक कई स्कूलों और नरेंद्र मोदी स्टेडियम समेत 12 राज्यों में बम की धमकी वाले ईमेल भेजे थे।