Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
‘यह फैमिली घर है' लिखे मकान में यूपी में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 लड़कियां बचाई गईं
short by उमंग शुक्ला / on Tuesday, 12 November, 2024
आगरा (यूपी) में पुलिस ने 'यह फैमिली घर है' लिखे मकान समेत 2 घरों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ करते हुए 2 महिलाओं समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और 5 लड़कियों को बचाया है। बकौल रिपोर्ट्स, इन लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था और विरोध करने पर उन्हें भूखा रखा जाता था।