प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 4 नॉन-एसी अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और रेलवे की योजना ऐसी 100 ट्रेनें चलाने की है। वंदे भारत एक्सप्रेस बनाने वाली फैक्ट्री के जनरल मैनेजर रहे सुधांशु मणि इससे खुश नहीं हैं। उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए कहा है कि विकसित भारत में नॉन-एसी ट्रेनों की जगह नहीं होनी चाहिए।