उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कथित तौर पर तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को 23 मार्च से लापता एक बच्चे का कंकाल खेत में मिला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चे के परिजन ने उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है। बकौल रिपोर्ट्स, पुलिस ने संदेह के आधार पर बच्चे के पड़ोसी और रिश्तेदारों को हिरासत में लिया है।