टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम अभिनेत्री लता सभरवाल ने शादी के 15 साल बाद पति व अभिनेता संजीव सेठ से अलग होने की घोषणा की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पति से अलग हो चुकी हूं…इतना प्यारा बेटा देने के लिए उनका आभार…मेरी निजता का सम्मान करें और...इससे संबंधित कोई सवाल न पूछें या कॉल न करें।"