धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम ऐक्टर सचिन त्यागी ने बताया है कि रमज़ान में वह अपनी पत्नी रखशंदा खान के साथ रोज़े रख रहे हैं। उन्होंने कहा, "पहले मुझे विश्वास ही नहीं होता था कि 30 दिन कोई ऐसा कैसे कर सकता है।" सचिन ने बताया कि उन्होंने इस्लाम को जानने के लिए हदीस भी पढ़ी।