रडार एक तकनीकी उपकरण है जो रेडियो वेव्स के ज़रिए किसी वस्तु की स्थिति/दिशा और गति का पता लगाता है। रडार एंटीना के ज़रिए रेडियो वेव्स हवा में भेजता है जो किसी वस्तु से टकराकर रडार सिस्टम के पास लौटती हैं। लौटने में लगा समय और सिग्नल की दिशा से उस वस्तु की दूरी, गति/दिशा का पता लगाया जाता है।