'रिपब्लिक भारत' के मुताबिक, सोनम रघुवंशी ने शादी के 3 दिन बाद ही राजा की हत्या की प्लानिंग को लेकर राज कुशवाहा को मेसेज किया था। सोनम से राज को कथित चैट में लिखा था कि राजा करीब आ रहा है जो उसे पसंद नहीं आ रहा। कथित चैट में लिखा था, "मैं उसका टच करना बर्दाश्त नहीं कर पाती।"