ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ज़रदारी के वायरल भाषण का 'साराभाई वर्सेज़ साराभाई' के ऐक्टर राजेश कुमार ने अपने किरदार 'रोसेश साराभाई' के बोलने के स्टाइल में मज़ाक उड़ाया है। उन्होंने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। इस पर कई यूज़र्स ने प्रतिक्रिया दी और एक ने लिखा, "यह अब तक सबसे बढ़िया रील होने वाली है।"