'लवयात्री' (2018) फेम ऐक्ट्रेस वरीना हुसैन ने अपना नाम बदल लिया है। उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, "मैंने आधिकारिक तौर पर अपना नाम हीरा वरीना रख दिया है। यह फैसला न्यूमरोलॉजी व अंतरात्मा के निर्देश पर लिया।" गौरतलब है, वह 'दबंग 3' के अलावा 'द इंकम्प्लीट मैन' और 'यारियां 2' में भी काम कर चुकी हैं।