भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अनुसार, अब अगर कोई व्यक्ति फास्टैग को गाड़ी की विंडशील्ड पर नहीं चिपकाता और उसे हाथ में लेकर टोल प्लाज़ा ('लूज़ फास्टैग' या 'टैग-इन-हैंड') पर दिखाता है तो उसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। एनएचएआई ने टोल कलेक्शन एजेंसियों को एक ईमेल आईडी दी है जिस पर उन्हें ऐसे यूज़र्स की जानकारी देनी है।