'बिग बॉस 19' के होस्ट सलमान खान ने शो के कंटेस्टेंट प्रणीत मोरे के पुराने जोक्स पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा, "आपने मुझ पर जो जोक्स किए वो सही नहीं है। आपको लोगों को हंसाना था...वो आपने किया लेकिन मर्यादा पार नहीं करनी चाहिए थी।" मोरे ने एक बार मज़ाक में कहा था, "सलमान पैसे नहीं करियर खाता है।"