सोशल मीडिया पर विशाल मेगामार्ट में 'सिक्योरिटी गार्ड्स की नौकरी' पर कई रील वायरल होने के बाद कंपनी के शेयरों पर भी निवेशकों की नज़र है। बीते दिनों लगातार इसमें तेज़ी आ रही थी लेकिन मंगलवार को विशाल मेगामार्ट के शेयर में 3% तक की गिरावट आई और यह ₹121.95/शेयर के मूल्य के साथ लाल निशान पर बंद हुआ।