बॉलीवुड बबल के अनुसार, ऐक्टर अल्लू अर्जुन ने फिल्म निर्देशक बेसिल जोसेफ के साथ 'शक्तिमान' फिल्म को लेकर बातचीत की है। बकौल रिपोर्ट, अल्लू फिल्म में शक्तिमान और पंडित गंगाधर का किरदार निभाएंगे। 'शक्तिमान' धारावाहिक में लीड रोल निभा चुके मुकेश खन्ना ने भी अल्लू की तारीफ करते हुए कहा था कि उनमें इस किरदार को निभाने का दम है।