एक महिला रेडिट यूज़र ने दावा किया है कि शादी के बाद भी उसका पति उससे किराया बराबर बांटने के लिए कहता है। बकौल यूज़र, उसका पति उससे 4 गुना अधिक कमाता है और वह मैटरनिटी लीव पर होने के चलते कुछ नहीं कमा रही। इसपर कई अन्य यूज़र्स महिला को पति से अलग होने की सलाह दे रहे हैं।