असोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के मुताबिक, अप्रैल में 1.62 करोड़ एसआईपी बंद हुईं जो पिछले महीनों की तुलना में 3-गुना से ज़्यादा है लेकिन इस दौरान एसआईपी में कुल निवेश ₹26,632 करोड़ रहा। जियोजीत इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, "एसआईपी को जारी रखें...वैल्यूएशन के नज़रिए से स्मॉलकैप के बजाय लार्जकैप/फ्लेक्सीकैप में एसआईपी करना बेहतर है।"