ऐक्ट्रेस हेमा मालिनी ने 15 अगस्त को फिल्म 'शोले' के 50 वर्ष पूरे होने पर कहा है, "हमें खुशी होती है। जब काम करना शुरू किया था तब नहीं मालूम था कि यह इतनी बड़ी हिट होगी और 50 वर्ष बाद...इसे लेकर सवाल पूछा जाएगा।" उन्होंने कहा, "वो दौर अलग था, पिक्चर बस बन गई। दूसरी 'शोले' बनाना मुश्किल है।"