अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने बयान 'लोगों को अपनी मर्ज़ी से जीने दिया जाए तो सभी बायसेक्शुअल हैं' के लिए ट्रोल होने के बाद अपना X बायो बदल लिया है। उन्होंने अपने बायो में लिखा है, "गर्ल क्रश ऐडवोकेट 😍😬🤷🏽♀️, पार्ट टाइम ऐक्टर, फुल टाइम ट्विटर पेस्ट, गड़बड़ियों की रानी।" स्वरा ने बायो बदलकर इसकी तस्वीर भी पोस्ट की है।