Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
'सितारे ज़मीन पर' 1 अगस्त को आमिर के यूट्यूब चैनल 'आमिर खान टॉकीज़' पर होगी रिलीज़
short by ऋषि राज / on Tuesday, 29 July, 2025
ऐक्टर आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' 1 अगस्त को उनके यूट्यूब चैनल 'आमिर खान टॉकीज़' पर रिलीज़ होगी। हालांकि, फिल्म देखने के लिए दर्शक को ₹100 चुकाने होंगे। आमिर ने नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ऑफर ठुकराने के बाद फिल्म को ज़्यादा-से-ज़्यादा दर्शकों तक पहुंच के लिए यूट्यूब पर रिलीज़ करने का फैसला किया था।