'सैयारा' के क्लाइमैक्स को देखकर कई लोग इमोशनल हो गए या रोने लगे जिनके वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं। बकौल एनडीटीवी, दर्शकों के रोने के कारणों में 'सैयारा' की स्टोरी इमोशनल होना, 'रिलेशनशिप' (क्लाइमैक्स ने उन लोगों को सबसे ज़्यादा रुलाया जिनका प्यार मुकम्मल नहीं हो पाया), अहान-अनीत की केमिस्ट्री, खूबसूरत म्यूज़िक और हैप्पी एंडिंग (कृष-वाणी का मिलन) शामिल हैं।