पुणे के एक कर्मी ने अपना अनुभव साझा कर बताया है कि ऑफिस में सिर्फ अच्छा काम करना काफी नहीं होता। उसने बताया, "मैंने 4 आदतें अपनाईं जिनसे प्रमोशन में मदद मिली...1- हर हफ्ते नोट में अपनी 3 उपलब्धियां लिखना, 2- हर माह मैनेजर को अपने काम का अपडेट देना...3- सही सवाल पूछना और 4- मीटिंग्स में अपनी मौजूदगी दिखाना।"